Bokaro News : नदी में डूबने से बच्ची की मौत

Bokaro News : ऊपरघाट क्षेत्र अंतर्गत पलामू पंचायत के रामारहिया गांव के पास दुमूहान नदी में डूबने से 11 वर्षीय सुगनी कुमारी की मौत हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 9, 2025 10:37 PM

बेरमो. ऊपरघाट क्षेत्र अंतर्गत पलामू पंचायत के रामारहिया गांव के पास दुमूहान नदी में डूबने से 11 वर्षीय सुगनी कुमारी की मौत हो गयी. वह बरी पंचायत के गरड़ी गांव की रहने वाली थी. चार दिन पूर्व अपने नाना सोनाराम गंझू के घर रामारहिया आयी थी. सोमवार को नहाने के लिए नदी गयी थी. काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो ग्रामीण खोजने लगे. इस दौरान नदी में बच्ची का शव मिला. शाम को शव गरड़ी गांव ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है