Bokaro News : साड़म में सात दिवसीय गणेश महोत्सव 27 से, तैयारी शुरू

Bokaro News : गोमिया के साड़म में सात दिवसीय 18वां श्री श्री 108 गणेश महोत्सव 27 अगस्त से शुरू होगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 19, 2025 10:49 PM

ललपनिया, गोमिया के साड़म में सात दिवसीय 18वां श्री श्री 108 गणेश महोत्सव 27 अगस्त से शुरू होगा. आयोजन की तैयारी को लेकर समिति के सदस्य जुट गये हैं. महोत्सव के संरक्षक सह अध्यक्ष पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारी की जानकारी ली. श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महोत्सव में सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. इसकी सफलता के लिए सभी लोग सहयोग करें. भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा, पूजा पंडाल, मीना बाजार, विद्युत सज्जा आदि आकर्षण का केंद्र होगी.

आयोजन कमेटी में ये हैं शामिल

आयोजन कमेटी में उपाध्यक्ष सूरजलाल सिंह, आकाश लाल सिंह, सचिव पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, कोषाध्यक्ष मोहन मुरारी चौधरी के अलावा पंसस विष्णु लाल सिंह, अधिवक्ता मनमोध डे, धनंजय रविदास, पंकज जैन, जय प्रकाश रविदास, राम प्रसाद पटवारी, अनिल रवानी, देवकी राम, अजित नारायण प्रसाद, अशोक राम, धीरन डे, पूरन नाग, विकास जैन, हरिदास प्रसाद, आकाश कुमार, अंकुश भंडारी, विजय राम, बलराम पासवान, मेहिलाल आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है