Bokaro News : फुसरो नप ने जारी किया पहला विवाह निबंधन प्रमाण पत्र

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद की ओर से बुधवार को पहला विवाह निबंधन प्रमाण पत्र जारी किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 28, 2025 10:56 PM

फुसरो, फुसरो नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रशासक राजीव रंजन व सिटी मैनेजर अजमल हुसैन ने विवाहित दंपत्ति विनीत चौरसिया व रिम्मी चौरसिया को प्रथम विवाह निबंधन का प्रमाण पत्र दिया. दंपत्ति ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नगर परिषद में आवेदन किया था. जांच प्रक्रिया पूरी कर प्रमाण पत्र दिया गया. प्रशासक श्री रंजन ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों और नगर क्षेत्र में विवाह संपन्न करने वाले अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी विवाह निबंधन प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है. आवेदन की जांच के 20 से 25 दिनों में प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा. कहा कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लड़का या लड़की को नगर क्षेत्र का होना आवश्यक है, अन्यथा लड़का-लड़की अन्य जगह का हो, परंतु विवाह फुसरो में संपन्न होना चाहिए. वहीं सिटी मैनेजर श्री हुसैन ने कहा कि नगर परिषद विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी. मौके पर नप कर्मी शंकर राम, आनंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है