Bokaro News : चार बार एक्सटेंशन, फिर भी आउटसोर्सिंग कंपनी लक्ष्य से दूर

Bokaro News : सीसीएल ढोरी एरिया की एसडीओसीएम परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स बीएलए प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को कई बार एक्सटेंशन मिला, लेकिन ओबी निस्तारण व कोयला उत्पादन के लक्ष्य से दूर दिख रही है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 14, 2025 12:07 AM

भंडारीदह, सीसीएल ढोरी एरिया की एसडीओसीएम परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स बीएलए प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को कई बार एक्सटेंशन मिला, लेकिन ओबी निस्तारण व कोयला उत्पादन के लक्ष्य से दूर दिख रही है. कंपनी को 23 मार्च 2023 से लेकर 21 मार्च 2025 तक 186 लाख क्यूबिक घन मीटर ओबी निस्तारण और 33 लाख 31 हजार मीट्रिक टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन निर्धारित समय तक कंपनी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. इसके बाद कंपनी को एक-एक महीना का चार एक्सटेंशन दिया गया है. कंपनी ने 31 मई तक लगभग 155 लाख क्यूबिक घन मीटर ओबी निस्तारण और 31 लाख 70 हजार मीट्रिक टन कोयला उत्पादन किया है. सीसीएल प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग कंपनी को कोयला उत्पादन के लिए पहले से दिये गये लक्ष्य के अलावा एक्सटेंशन पीरियड में अलग से तीन लाख 31 हजार मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया है. परियोजना में बड़े-बड़े हार्ड बोल्डर व पत्थर मिलने के कारण ओबी निस्तारण कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका. संतोष सिंह, प्रबंधक, मेसर्स बीएलए प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड परियोजना में ओबी निस्तारण स्थल में पानी ज्यादा रहने के कारण आउटसोर्सिंग कंपनी लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकी. हालांकि स्थानीय प्रबंधन ने पानी कम करने का भरपूर प्रयास किया. शैलेश प्रसाद, पीओ, एसडीओसीएम परियोजना, ढोरी एरिया सीसीएल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है