Bokaro News : ट्रक के धक्के से चार भैंस मरे

Bokaro News : करगली तीन नंबर के समीप ट्रक की चपेट में आने से चार भैंस मर गये.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 24, 2025 12:10 AM

फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-कथरा मुख्य मार्ग के हिरक रोड में करगली तीन नंबर के समीप शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से चार भैंस मर गये. चारों भैंस की कीमत लगभग दो लाख रुपये थी और ये करगली तीन नंबर निवासी पंकज यादव व उनके छोटे भाई के थे. घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, सत्येंद्र यादव पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझा कर लगभग छह घंटे बाद जाम हटाया. इधर, पशु विभाग की चिकित्सक डॉ सुजाता मुखर्जी घटनास्थल पहुंची और मवेशियों की फोटोग्राफी करायी. कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की पहल की जायेगी. फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए सड़क पर ब्रेकर बनवाया जायेगा. पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़ने के लिए सडक किनारे लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रही है. मौके पर अरुण सिंह, राजीव सिंह, विकास सिंह, रविकांत सिंह, धनंजय यादव आदि मौजूद थे.

वाहन की चपेट में अज्ञात व्यक्ति घायल

चंद्रपुरा. बोकारो झरिया ओपी अंतर्गत तरंगा रोड में शुक्रवार की रात वाहन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ओपी के गश्ती दल ने उसे डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि घायल को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया था. जहां से धनबाद रेफर किया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है