चार गिरफ्तार, विदेशी शराब व बीयर जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया अभियान

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 12:36 AM

बोकारो. उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात को बोकारो से कसमार तक रोड किनारे चल रहे तीन दर्जन से अधिक ढाबा पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया. नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने किया. अभियान के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. कई ढाबों से अभियान के दौरान टीम ने विदेशी शराब व बियर जब्त किया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजीत देव ने बताया कि अभियान के दौरान स्वागत होटल बहादुरपुर, राज होटल पेटरवार, न्यू हिंद होटल बहादुरपुर, पुष्पांजलि होटल कमलापुर कसमार सहित तीन दर्जन होटलों में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया. अभियान में सब इंस्पेक्टर कृष्णा प्रजापति, सब इंस्पेक्टर दीपिका कुमारी शामिल थी. ठगी मामले में तीन को दो-दो वर्ष की कैद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्य मिश्रा की कोर्ट ने गुरुवार को नन बैंकिंग एजेंसी के जरिये ठगी के मामले में मुख्य आरोपी मुर्शीद अली खान, मोहिरुद्दीन सरदार, प्रशांत मालाकार को दोषी करार देते हुए दो-दो वर्ष की सजा सुनाई. एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. लोक अभियोजक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घटना 2015 की है. सेक्टर दो निवासी दुकानदार सोहन कुमार गुप्ता से नन बैंकिंग संस्था में अधिक लाभ का झांसा देकर निवेश करवा कर ठगी का शिकार बनाया गया था. ठगी के शिकार दुकानदार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. इसके बाद मामला सामने आया था. अप्राकृतिक यौनाचार कर विवाहिता को घर से निकाला बोकारो. कोर्ट में एक महिला द्वारा दर्ज कराये गये परिवाद के आधार पर बीएस सिटी पुलिस ने गुरुवार को अप्राकृतिक यौनाचार की प्राथमिकी दर्ज की. पीड़ित महिला ने राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी अपने पति समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़ित की शादी तीन जुलाई 2023 को आरोपियों में एक से हुई थी. वह दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा. दहेज नहीं मिलने के चलते उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार किया गया. इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version