Bokaro News : याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
Bokaro News : कांग्रेस कार्यालय जारंगडीह में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी.
बेरमो, कांग्रेस कार्यालय जारंगडीह में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बेरमो जोनल के प्रभारी वरुण कुमार सिंह ने कहा कि राजीव गांधी सूचना क्रांति के जनक थे. देश में कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय उन्हें जाता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक ओझा ने की. मौके पर अंजनी कुमार सिंह, एसएन रेड्डी राजीव सिंह, हरिंदर सिंह, जाहिद आलम, अशोक, भीम, नारायण मंडल, अजय प्रसाद, अशोक घांसी,अनिल सिंह, प्रफुल्ल प्रधान, ललन केवट, मो. सगीर, अनवर अंसारी, अरुण गोप, बबुआ मांझी, बजरंग, भोला मांझी, रब्बानी, राम प्रसाद, राम बहादुर, मो.रिजवान, शत्रुघ्न सोनार, समीर, शुकर सिंह, उचित सोनार आदि उपस्थित थे.कांग्रेस की ओर से केक काटा गया
बोकारो थर्मल. अरमो में महिला कांग्रेस की ओर से केक काटा गया और बच्चियों के बीच मिठाईयां बांटी गयी. महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया. मौके पर सुषमा कुमारी, उषा शर्मा, रोमिशा खान, रोहिणी देवी, लीलावती देवी, खोलनी देवी, मंजू कुमारी, पिंकी कुमारी, संजू, राखी, मंजरी देवी, लता, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
