Bokaro News : पूर्व सांसद ने प्रस्तावित प्लांट की ली जानकारी
Bokaro News : गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने चंद्रपुरा स्थित डीवीसी निदेशक भवन में सीटीपीएस के अधिकारियों के साथ बैठक की.
चंद्रपुरा, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने सोमवार की रात को चंद्रपुरा स्थित डीवीसी निदेशक भवन में सीटीपीएस के अधिकारियों के साथ बैठक की. परियोजना प्रधान वीएन शर्मा व वरीय महाप्रबंधक (एचआर) डॉ डीसी पांडेय से चंद्रपुरा में लगने वाले नये प्लांट को लेकर जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि प्लांट को लेकर मुख्यालय स्तर से कई प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. श्री पांडेय ने कहा कि यह प्लांट भाजपा सरकार की देन है और इसे लगाने में पूरा सहयोग किया जायेगा. लेकिन प्लांट लगाने से पहले यहां की पुरानी समस्याओं का निराकरण हो. विस्थापितों के मामले को देखना जरूरी है, ताकि आंदोलन की नौबत नहीं आये. मृत श्रमिकों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी के बदले निर्धारित 15 लाख रुपया का भुगतान करने की बात भी कही. प्लांट को लेकर जो कंपनियां यहां आयेंगी, उसमें विस्थापितों व स्थानीय बेराेजगारों को काम मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत लगाये गये कई चापाकल खराब पड़े हैं, उसकी मरम्मत करायी जाये. अधिकारियों ने बताया गया कि सीएसआर में मरम्मत का प्रावधान नहीं है. पूर्व सांसद ने इस पर कहा कि इस मामले पर मुख्यालय प्रबंधन को पत्र लिखेंगे. पूर्व सांसद के एक सवाल पर अधिकारियों ने कहा कि बाजार क्षेत्र में डीवीसी द्वारा आवंटित दुकानों को लेकर भी विचार किया जायेगा. बैठक में भाजपा नेता लखी हेंब्रम, विनोद पाठक, सुनील मिश्रा आदि भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
