Bokaro News : इंडियन एक्सप्लोसिव श्रमिक यूनियन का गठन

Bokaro News : इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड (ओरिका) आइइएल गोमिया में कार्यरत स्थाई व ठेका मजदूरों का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 27, 2025 10:59 PM

ललपनिया, इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड (ओरिका) आइइएल गोमिया में कार्यरत स्थाई व ठेका मजदूरों का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को हुआ. मौके पर इंडियन एक्सप्लोसिव्स श्रमिक यूनियन का गठन किया गया. इससे पहले सम्मेलन की शुरुआत सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने यूनियन का झंडा फहराकर किया. अध्यक्षता माधव चौधरी व संचालन शंकर प्रजापति ने किया. श्री ठाकुर ने कहा कि यूनियन मजदूरों को लड़ाई के लिए एक नयी दिशा प्रदान करेगी. सीटू के जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि सीटू यूनियन आपके संघर्ष में हर कदम साथ रहेगी. सीटू के राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि अपने हक के लिए संघर्ष के मैदान में जाना है. मौके पर मनोज रवानी, सूरज गुप्ता, मुकेश रवानी, बृजेश प्रसाद, रामनाथ मुर्मू, उदय कुमार, सुरेश प्रजापति, जितेंद्र प्रसाद, विनय गुप्ता, दशरथ मरांडी, विनय करमाली, योगेंद्र राणा, सुब्रत देव, प्रशांत कुमार, कृष्ण रविदास, बनी उरांव, बहराम मरांडी, ओमप्रकाश पासवान, अशोक गोप, संतोष प्रजापति, राजेश रविदास आदि उपस्थित थे.

ये बने कमेटी के पदाधिकारी

गठित यूनियन में अध्यक्ष विश्वजीत देव, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, लालचंद सोरेन, मुकेश रवानी, विनोद रविदास, महासचिव रामचंद्र ठाकुर, अपर महासचिव माधव लाल चौधरी, संयुक्त सचिव प्रशांत श्रीवास्तव, जुल्फेकार अली, कृष्णा हांसदा, जीतलाल प्रजापति, संगठन सचिव संतोष पासवान, महादेव मरांडी, विनय कुमार, नकुल सोरेन, कोषाध्यक्ष शंकर प्रजापति, उप कोषाध्यक्ष मनोज कुमार समेत 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है