Bokaro News : इलाज के दौरान दुगदा के फिटर की मौत, आश्रित को नियोजन

Bokaro News : एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में कार्यरत फिटर सुरेन्द्र यादव की मौत सोमवार को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वह दुगदा कॉलोनी में रहता था.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 17, 2025 11:20 PM

दुगदा/बाघमारा. एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में कार्यरत फिटर सुरेन्द्र यादव की मौत सोमवार को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वह दुगदा कॉलोनी में रहता था. बताया जाता है कि नौ फरवरी की तीसरी पाली में ड्यूटी कर घर लौटने के दौरान वह बीमार पड़ गया था. उनके बाद से ही अस्पताल में इलाजरत था. इधर, सोमवार की शाम अस्पताल से शव लेकर परिजन 14 नंबर हाजिरी घर पहुंचे और आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियोजन देने की मांग को लेकर शव के साथ चक्का जाम कर दिया. चार घंटे तक उत्पादन व डिस्पैच बंद रहने के बाद परिजन हो हंगामा करने लगे. जीएम के हस्तक्षेप पर पीओ टीएस चौहान यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. मृतक के छोटे पुत्र को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. उसके बाद परिजन शव उठाकर ले गये. मौके पर पीओ टीएस चौहान, एपीएम अनिल कुमार, सहायक प्रबंधक विकास कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी पीके झा तथा यूनियन प्रतिनिधियों में गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, गोपाल चंद्र गोप, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, मनोज सिंह, संतोष दास, रवींद्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, केके पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है