Bokaro news : कांटा घर में लगी आग, कंप्यूटर व कागजात जले

Bokaro news : सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत खासमहल कोनार परियोजना के दो नंबर कांटा घर में आग लग गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 16, 2025 11:18 PM

गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत खासमहल कोनार परियोजना के दो नंबर कांटा घर में गुरुवार की सुबह आग लग गयी. उपस्थित सीआइएसएफ जवानों ने देखा तो पानी का टैंकर व अग्निशमन वाहन लाकर आग बुझायी. लेकिन तब तक कांटा घर में रखें कई कंप्यूटर, उपकरण के अलावा जरूरी कागजात जल गये थे.

बैटरी ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट है कारण

आशंका है कि बैटरी ब्लास्ट करने या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. इस कांटा घर में लोकल सेल के ट्रकों का कांटा किया जाता था, लेकिन कुछ दिनों से तकनीकी खराबी के कारण यह बंद था. मैनेजर सुमेधानंदन ने कहा कि क्या-क्या जला है, इसका आकलन किया जा रहा है. आग कैसे लगी इसकी भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है