Bokaro News : आम की बेहतर बागवानी करने वाले किसान सम्मानित

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में बिरसा हरित ग्राम (मनरेगा) योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 7, 2025 12:24 AM

नावाडीह, प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में बिरसा हरित ग्राम (मनरेगा) योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न पंचायतों के लाभुकों ने अपनी आम की फसल की प्रदर्शनी लगायी. बेहतर उत्पादन करने वाले दस किसानों को बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि देवनारायण महतो आदि ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के बाद प्रखंड सह अंचल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि किसान आम बागवानी के साथ खेती पर भी फोकस करे तो आत्मनिर्भर बन सकते हैं. किसान राजेश कुमार, ढूलेश्वर महतो, हरि महतो, मोहन महतो, हीरा लाल महतो, ईश्वरचंद महतो आदि ने आम बागवानी व खेती को लेकर हो रही परेशानी बतायी व कई मांगें रखी. अधिकारियों ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिया. मौके पर बीपीओ शत्रुघ्न प्रसाद, जेइ विश्वनाथ महतो, रोहित कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, दीपू अग्रवाल, रोजगार सेवक रामेश्वर महतो, दिगंबर महतो, ईश्वर साव, नागेश्वर साव, ललित साव, मनोज महतो, मतीन अंसारी, बुलाकी महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है