Bokaro News : सेवानिवृत्त 13 सीसीएल कर्मियों को दी गयी विदाई

‍Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 2, 2025 12:22 AM

फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया के करगली ऑफिसर्स क्लब क्लब में प्रबंधन की ओर से मंगलवार को समारोह का आयोजन कर जून माह में सेवानिवृत्त हुए एरिया के 13 कर्मियों को विदाई दी गयी. प्रभारी जीएम केएस गेवाल व यूनियन नेताओं ने प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार आदि देकर इन्हें सम्मानित किया. सेवानिवृत्त होने वालों में सुंदर लाल, लालो मांझी, मलखान चौहान, दयाशंकर मिश्रा, रामेश्वर दुसाध, देव सिंह, शांति, नईमुद्दीन, मान सिंह, गुरुनाथन, बृजनाथ सिंह, राजू दुसाध, श्रीमती सुकमारो शामिल हैं. प्रभारी जीएम ने कहा कि अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखे. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह ने किया. मौके पर कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, विजय भोई, पंकज महतो, राम निहोरा सिंह, आभाष चंद्र गांगुली आदि मौजूद थे.

सेवानिवृत्त महिला कर्मी को सहकर्मियों ने किया सम्मानित

बेरमो. सीसीएल के बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत शांति देवी को सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को करगली ऑफिसर्स क्लब में सहकर्मियों ने उन्हें सम्मानित किया. उपहार देते हुए उनके सुखमय भविष्य की कामना की. मौके पर पुष्पांजलि तिवारी, शिवानी मिश्रा, डी अंजलि, सहोदरा, मेनका, राधिका, एस माला कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है