Bokaro News : तेली साहू महासंगठन की बैठक में एकता पर जोर
Bokaro News : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक बुधवार को फुसरो के एक रेस्टोरेंट में हुई.
फुसरो, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक बुधवार को फुसरो के एक रेस्टोरेंट में हुई. अध्यक्षता प्रदेश सचिव भुनेश्वर साव व संचालन जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने किया. प्रदेश सचिव ने कहा कि समाज के विकास के लिए एकता पहला मंत्र है. एकता में ही शक्ति है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक जिला में संगठन की इकाइयों का गठन तेजी से हो रहा है. बोकारो जिला कमेटी का भी विस्तार बहुत जल्द ही किया जायेगा. बैठक में प्रदेश मंत्री रमेश प्रसाद नायक, कोषाध्यक्ष निर्मल नायक, जोधन नायक, जानकी साव, सुनील शाह, वचन गुप्ता, विजेंद्र प्रसाद गुप्ता, बबलू गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता, सुदेश गुप्ता, प्रकाश शाह, सहदेव शाह, पिंटू गुप्ता, मनोज गुप्ता, बिनोद नायक, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
