Bokaro News : अनुशासन बनाये रखने पर दिया जोर

Bokaro News : डीएवी ललपनिया में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम संपन्न हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 12, 2026 11:31 PM

डीएवी स्कूल, टीटीपीएस ललपनिया में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ. इसमें डीएवी ललपनिया और आरा कुजू के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. रिसोर्स पर्सन डीएवी बोकारो सेक्टर छह की प्राचार्या अनुराधा सिंह और चिन्मया विद्यालय बोकारो की डॉ नमिता शर्मा ने कक्षाओं में अनुशासन बनाये रखने पर जोर दिया. कहा कि कंप्यूटर और इंटरनेट ने बच्चों को ज्ञान के सागर के सामने लाकर खड़ा कर दिया है. ऐसे में उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाना बहुत बड़ी चुनौती है. डीएवी ललपनिया के प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन और मंच संचालन सुभाष कुमार मिश्रा व अनुजा सिन्हा ने किया. मौके पर डीएवी आरा कुजू के प्राचार्य आलोक कुमार, ढोरी के अमिताभ दासगुप्ता, बोकारो सेक्टर 12 के सुनील कुमार, वरीय शिक्षक रामनिवास राय, रंजीत कुमार सिंह, अमित कुमार, बैजनाथ कुमार साव, मनोज कुमार शास्त्री, पी पाणिग्रही, संदीप कुमार, भुवनेश्वर महतो, ज्योति कुमारी, नेहा रानी, मधु कुमारी, सौरव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है