गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ इलाके में हाथियों का कहर थम नहीं रहा है. शनिवार की देर रात हाथियों ने कंडेर पंचायत के दरहाबेड़ा नया टोला में करमचंद सोरेन को कुचल कर मार डाला. उसका सात साल का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी है. हाथियों ने उसके घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के मुताबिक, रात लगभग 12 बजे पांच हाथियों ने करमचंद के घर पर हमला बोल दिया. आवाज सुन कर अंदर सो रहे करमचंद और उनकी पत्नी जाग गये. अपने चार व सात साल के बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते, इसके पहले एक हाथी ने करमचंद को पटक दिया और कुचल दिया. हाथी के हमले में सात वर्षीय पुत्र को भी गंभीर चोटें लगी है. घायल करमचंद को रामगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. हाथियों ने मनु करमाली के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद रविवार की सुबह घटनास्थल पहुंचे. घटना पर दुख जताया और मृतक के परिवार को ढांढ़स बंधाया. सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख रुपया मुआवजा जल्द दिलाने की बात कही. तत्काल 25 हजार रुपया मुआवजा दिया. अपने स्तर से भी आर्थिक मदद की. मृतक के घायल पुत्र को अपनी गाड़ी से रामगढ़ के हॉप अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने डीएफओ से फोन पर बात की और हाथी भगाने वाली टीमों की संख्या बढ़ाते हुए हाथियों को खदेड़ने का कार्य दिन से ही शुरू करने की सख्त हिदायत दी. कहा कि लगातार हाथियों द्वारा जान-माल का नुकसान किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में रोष है. वन विभाग ठोस रणनीति के साथ हाथियों को खदेड़ कर प बंगाल भेजे.
75 दिनों में पांच की गयी जान, लाखों की संपत्तियों का नुकसान
हाथियों के हमले में पिछले ढाई माह में क्षेत्र में पांच लोगों की जान जा चुकी है. दस नवंबर की रात को तिलैया रेलवे अंडर पास के निकट पूर्व मुखिया बालेश्वर महतो के पुत्र प्रकाश कुमार महतो और टूनक महतो के पुत्र चरकू महतो, 16 नवंबर की रात को सांझो देवी और इसके बाद सिमराबेड़ा में 18 जनवरी को सब्जी विक्रेता रवींद्र दांगी की मौत हुई थी. इसके अलावा तिरला, होन्हें, कंडेर, बारीडारी, बड़कीपुन्नू, महुआटांड़, टीकाहारा, केंदुआ, चोरगांवां, कुंदा, खखंडा, मुरपा आदि क्षेत्र में हाथियों ने घरों, चहारदीवारी, वाहन सहित फसलों को भारी क्षति पहुंचायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
