Jharkhand News : झारखंड के बोकारो के तिलैया में हाथियों का उत्पात, छत्तीसगढ़ की महिला मजदूर को किया जख्मी

Jharkhand News : बोकारो जिले के महुआटांड़ स्थित लुगू पहाड़ की तलहटी में बसे तिलैया गांव में मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया. तितिरमिरवा पुल के सामने चल रहे ईंट भट्ठा के कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया. छत्तीसगढ़ निवासी महेश कुमार की पत्नी परमेश्वरी देवी को हाथी ने उठा कर पटक दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 4:48 AM

Jharkhand News : बोकारो जिले के महुआटांड़ स्थित लुगू पहाड़ की तलहटी में बसे तिलैया गांव में मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया. तितिरमिरवा पुल के सामने चल रहे ईंट भट्ठा के कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया. भट्ठा में काम करने वाली मजदूर छत्तीसगढ़ निवासी महेश कुमार की पत्नी परमेश्वरी देवी को एक हाथी ने उठा कर पटक दिया. उसके बाएं कान में गंभीर चोट लगी है और हाथ भी फ्रैक्चर कर गया.

बोकारो जिले में हाथियों का तांडव जारी है. इससे लोग दहशत में हैं. लुगू पहाड़ की तलहटी में बसे तिलैया गांव में मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया. तितिरमिरवा पुल के सामने चल रहे ईंट भट्ठा के कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया. भट्ठा में काम करने वाली मजदूर छत्तीसगढ़ निवासी महेश कुमार की पत्नी परमेश्वरी देवी को एक हाथी ने उठा कर पटक दिया. उसके बाएं कान में गंभीर चोट लगी है और हाथ भी फ्रैक्चर कर गया.

Also Read: बोकारो के ढोरी एरिया में अंबाकोचा माइंस खोलने की कवायद तेज, रैयतों की जमीन के सत्यापन को लेकर बैठक आज

झारखंड के बोकारो जिले में हाथियों के उत्पात से लोगों में दहशत है, वहीं इस हादसे में किसी तरह भाग कर उस महिला ने अपनी जान बचायी. अन्य मजदूरों ने भी भाग कर अपनी जान बचायी. हाथी राजकीय मध्य विद्यालय तिलैया के स्टोर का दरवाजा तोड़ कर लगभग दो बोरा चावल भी खा गये. विदित हो कि 10 दिनों से हाथियों का झुंड लुगू व झुमरा पहाड़ क्षेत्र में घुम रहा है और कई जगह नुकसान पहुंचाया है. इससे क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Also Read: Jamshedpur News: बेटे को गैर महिला के साथ देख भड़की मां, फिर बीच सड़क पर क्या सब हुआ पढ़े यहां…

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version