Bokaro News : कुरपनिया में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम
Bokaro News : भाजपा की ओर से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन कुरपनिया में किया गया.
गांधीनगर. भाजपा की ओर से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कुरपनिया स्थित पार्टी नेता रामचंद्र सिंह के आवासीय कार्यालय परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि बिहार औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह थे. उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में रह रहे प्रवासी बिहारियों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत श्रेष्ठ बन रहा है और उसमें बिहार तथा झारखंड के लोगों की अहम भूमिका है. बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. इस बार फिर एनडीए को पूर्ण बहुमत दिलाना है. कहा की लगभग ढाई करोड़ बिहारी विभिन्न प्रदेशों में रहते हैं. इनका डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. बक्सर के पूर्व जिला अध्यक्ष राजवंश सिंह ने कहा कि बिहार में पुन: राष्ट्र हित की सोच वाली सरकार बनेगी. चुनाव में आप भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इससे पूर्व एमएलसी श्री सिंह का स्वागत जिप सदस्य टीनू सिंह, भाजपा नेता विक्रम पांडे, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, विकास सिंह आदि ने किया. कार्यक्रम का संचालन बेरमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शर्मा ने किया. मौके पर सुदेश्वर मिश्रा, सुरेंद्र सिन्हा, संतोष कुमार, चंद्रशेखर मुखर्जी, अरविंद शर्मा, जाकिर हुसैन, जितेन्द्र साव, रामपुकार राम, राजन सिंह, शेखर सिन्हा, सुनील सिंह, आनंद सिंह, प्रदीप साव, मो अरशद, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
