ED की झारखंड में एक और दबिश, जमीन घोटाला से जुड़ा बड़ा मामला हुआ उजागर, देखिये Video

ED Raid : ईडी की टीम ने आज मंगलवार की सुबह को बोकारो स्टील के एडीएम बिल्डिंग में छापेमारी की. यह कार्रवाई तेतुलिया मौजा की वन भूमि को लेकर दिए गए संदिग्ध NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मामले से जुड़ा है.

By Dipali Kumari | May 6, 2025 5:28 PM

ED Raid in Bokaro : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज मंगलवार की सुबह को बोकारो स्टील के एडीएम बिल्डिंग में छापेमारी की. यह कार्रवाई तेतुलिया मौजा की वन भूमि को लेकर दिए गए संदिग्ध NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मामले को लेकर की गयी है. जानकारी के अनुसार तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा बोकारो स्टील निर्माण में उक्त भूमि को बोकारो स्टील को अधिग्रहित कर दिया गया था. इस प्रक्रिया में बोकारो स्टील के कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. ईडी की टीम इस केस की जांच कर रही है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-06-at-11.24.39-AM.mp4

इसे भी पढ़ें

चाईबासा में बनने वाला है जियोलॉजिकल म्यूजियम, विदेशों से भी मिलेगा निर्माण में सहयोग

रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल

एचईसी कर्मियों की सुविधाओं में लगातार हो रही कटौती, यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी