Bokaro news : हर ओर गूंजा, जय कन्हैया लाल की…
Bokaro news : फुसरो में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया.
फुसरो, फुसरो शहर के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. मकोली स्थित श्रीकृष्ण चेतना मंदिर, महावीर मंदिर फुसरो, इंद्रपुरी धाम ढोरी बस्ती, पिछरी आदि में देर रात पूजा की गयी. श्रीकृष्ण को पालने में झुलाया गया.
अखंड हरिकीर्तन का आयोजन
शास्त्री नगर में शनिवार को 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन हुआ. पंडित अरुण पांडेय और मिथिलेश पांडेय ने अनिल गुप्ता व उनकी पत्नी किरण गुप्ता से पूजा करायी. हरिकीर्तन के समापन के बाद रात में श्री कृष्ण की पूजा की गयी और प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, अनिल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अमित सिंह, दिनेश सिंह, दिनेश यादव, नरेश नायक, सुरेंद्र साव, सौरभ गुप्ता, रमेश स्वर्णकार, राकेश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, ज्ञांती देवी, जोधन नायक, योगेश कुमार, भानू सिंह, घनश्याम प्रसाद, विजय सिंह, अशोक सिंह, सौरभ सिंह, प्रतिमा देवी, उषा देवी, बिनोद साव, सुशांत राईका, देव कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार, राजेश साव आदि मौजूद थे.चंद्रपुरा. जन्माष्टमी को लेकर शनिवार को चंद्रपुरा के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही. मुख्य शिव मंदिर में छह दिवसीय भागवत कथा भी शुरू हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
