डीवीसी अधिकारियों व कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान

डीवीसी अधिकारियों व कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:09 PM

बोकारो थर्मल. सीटीपीएस और बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को कई कार्यक्रम किये गये. बोकारो थर्मल पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन व कैंटिन के पास सफाई अभियान चलाया गया. इसमें वरीय जीएम सह एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, वरीय जीएम (एफजीडी) एसएन प्रसाद, जीएम (विद्युत) एस भद्रा, डीजीएम (प्रशा) बीजी होलकर, डीजीएम सोमेन मंडल, नरेश मुरास्कर, विश्वमोहन गोस्वामी, अखिलेंदु सिंह, शैलेंद्र कुमार, वरीय प्रबंधक शशि शेखर, सरफराज शेख, अमित कुमार, रौशन कुमार, राहुल उरांव, एके चौबे, कल्याणी कुमारी, शाहिद इकराम आदि अधिकारी व कर्मी शामिल थे. बाद में एचओपी व अन्य अधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद फुटबॉल ग्राउंड और डीवीसी के झारखंड चौक के समीप नये सेनिटेशन कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया.

चंद्रपुरा.

सीटीपीएस प्लांट क्षेत्र में महाप्रबंधक अविजीत घोष के नेतृत्व में डीवीसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने साफ-सफाई की. श्री घोष ने सभी से इसी तरह सालों भर प्लांट और कॉलोनी की सफाई पर ध्यान देने की अपील की. इधर डीवीसी आवासीय कॉलोनी में विद्युत विभाग की ओर से सफाई की गयी. बैंक ऑफ इंडिया शाखा से डीवीसी मैदान तक अभियान चलाया गया. अभियान में विभाग के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार, प्रबंधक प्रवीण कुमार, पवन कुमार, उप प्रबंधक शंकर कुमार, केएन सिंह सहित कई ठेका कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version