Bokaro News : डीवीसी और सीसीएल प्रबंधन ने भी किया मॉक ड्रिल

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट व आवासीय कॉलोनी में प्रबंधन और सीआइएसएफ यूनिट की ओर से मॉक ड्रिल किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 8, 2025 12:29 AM

बोकारो थर्मल, केंद्र सरकार के निर्देश पर बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट व आवासीय कॉलोनी में प्रबंधन और सीआइएसएफ यूनिट की ओर से मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सात बजे से 15 मिनट तक पूरी कॉलोनी को ब्लैक आउट रखा गया. इससे पूर्व प्लांट से सीआइएसएफ फायर ब्रिगेड का वाहन सायरन बजाते हुए घूमा और कॉलोनी में लोगों अलर्ट किया. बाद में सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद इ ने प्लांट में कामगारों, अधिकारियों व सीआइएसएफ जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल किसी भी प्रकार की आपदा में सुरक्षा प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मॉक ड्रिल के दौरान डीवीसी के को-ऑर्डिनेटर प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, सेफ्टी ऑफिसर एके चौबे, सीआइएसएफ के निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, निरीक्षक फायर अंबरीष कुमार शर्मा, रवींद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

कथारा.

सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय परिसर में मॉक ड्रिल कर अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों को जागरूक किया गया. जीएम संजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा किसी एक संस्था की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें हर नागरिक सहभागी है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को बधाई दी. कहा कि हम सभी भारतीय सेना को उनके अद्वितीय पराक्रम और अनुकरणीय वीरता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं. मौके पर एसओ एक्स अभिजीत दत्ता, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है