Bokaro News : कोयले के अवैध उत्खनन स्थलों के मुहाने की करायी डोजरिंग

Bokaro News : घरनी लगा कर कोयला निकाले जाने वाले कुएं की करायी भरायी

By MANOJ KUMAR | March 21, 2025 12:45 AM

Bokaro News : बीसीसीएल की बरोरा प्रक्षेत्र के दामोदा कोलियरी के नार्थ दामोदा क्षेत्र में कोयला चोरी के लिए बनाये गये उत्खनन स्थलों की बीसीसीएल प्रबंधन के अधिकारी, सीआइएसएफ के जवान और बोकारो झरिया ओपी थाना पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाकर डोजरिंग करायी. इस अभियान में बरोरा प्रक्षेत्र के नोडल पदाधिकारी उत्सव कुमार, दामोदा कोलियरी सुरक्षा पदाधिकारी कुणाल सिंह और सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र डीडी और क्राइम विभाग के कुलदीप गुर्जर शामिल थे. दामोदा कोलियरी कार्यालय से पांच सौ गज की दूरी पर स्थित काली मंदिर के पास बंद नार्थ दामोदा इंक्लाइन में मुहाना बना कर कोयले की चोरी की जा रही थी. वहीं पर बंद नार्थ दामोदा प्राथमिक स्कूल भवन से सौ गज की दूरी पर बंद इंक्लाइन वेंटिलेटर के करीब एक सौ मीटर गहरे कुएं से बांस की बली के ऊपर घरनी लगाकर कोयला निकाला जा रहा था. उस कुएं की भी भरायी करायी गयी. साथ ही साथ बंद एलबियन परियोजना के पतराकुल्ही गांव के पास भी अवैध खनन स्थल की भी भरायी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है