Bokaro News : विद्यार्थियों के बीच ओलचिकी पुस्तकों का वितरण
Bokaro News : चोरगांवां में ओलचिकी आसड़ा के छात्र-छात्राओं के बीच ओलचिकी पुस्तकों का वितरण किया गया.
महुआटांड़, चोरगांवां (टीकाहारा) के केंदुआ में लुगुबुरु ओलचिकी इतुन आसड़ा, तिलैया (ललपनिया) द्वारा संचालित ओलचिकी आसड़ा के छात्र-छात्राओं के बीच ओलचिकी पुस्तकों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया हेमंती देवी, विशिष्ट अतिथि केंदुआ के मांझी बाबा किशुन हेंब्रम, चोरगांवां के मांझी बाबा जगरनाथ मरांडी तथा लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोरेन ने इसका वितरण किया. आसड़ा अध्यक्ष रामकुमार सोरेन ने कहा कि बोकारो सहित विभिन्न जिलों में हमारी संस्था संताली बच्चों के बीच आसड़ा संचालित कर ओलचिकी की निशुल्क पढ़ाई करायी जा रही है. मौके पर शिक्षक दिनाराम हांसदा, संतोष मरांडी, संगीता टुडू, पूजा मरांडी, संध्या टुडू, सरिता टुडू, सोनिया हेंब्रम सहित चुन्नूलाल हेंब्रम, कामेश्वर हेंब्रम, देवकी करमाली, महावीर हेंब्रम, काशीनाथ मरांडी, प्रेमनाथ हेंब्रम, नरेश साव, अघनू किस्कू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
