Bokaro News : छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण

Bokaro News : उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुगदा कोल वाशरी चंदुआडीह में 40 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 22, 2025 11:05 PM

दुगदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुगदा कोल वाशरी चंदुआडीह में मंगलवार को आठवीं कक्षा के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के 40 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गयी. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के द्वारा प्रदत्त साइकिलों का वितरण स्थानीय मुखिया चंदन कुमार सिंह ने किया. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की. मौके पर पंसस धन पाल, प्रधानाचार्य नेली रोजलीन, शिक्षक अनिल कुमार, अशोक कुमार महतो, सुमित कुमार चटर्जी, मंटू पाल थे.

राजाबेड़ा स्कूल में भी हुआ कार्यक्रम

चंद्रपुरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाबेड़ा में छह विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी. इसका वितरण जिप सदस्य नीतू सिंह, वार्ड सदस्य छमु देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष हीरा देवी ने किया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी बालेश्वर प्रसाद, शिक्षक भागीरथ हेंब्रम, महेश महतो, कविता कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है