Bokaro News : राखी बनाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : रक्षाबंधन को लेकर कई स्कूलों में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 9, 2025 12:24 AM

दुगदा, स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दुगदा में शुक्रवार को प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें स्वीटी कुमारी प्रथम, जैमिला होरो द्वितीय व दिनेश शर्मा तृतीय रहे. इन्हें पुरस्कृत किया गया. सांत्वना पुरस्कार उम्मी सलमा को मिला. महाविद्यालय के सचिव शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि राखी भाई और बहन के प्यार का त्योहार है. मौके पर प्राचार्य डॉ चंद्र सिंह भाटी, प्रशासनिक पदाधिकारी पूनम प्रसाद, प्रो जयश्री शाह, बसंत कुमार, सच्चिता कुमारी, शशांक कुमार, पुष्पा कुमारी, रितिका कुमारी सहित प्रशिक्षु पूजा विश्वकर्मा, शिवानी सिन्हा, काजल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मिशा भारती दिलीप थे. ललपनिया. माॅडर्न पब्लिक स्कूल, होसिर में राखी बनाओ तथा मेहंदी प्रतियोगिता हुुई. राखी बनाओ प्रतियोगिता में साहिल अहमद, माही प्रजापति व निशा कुमारी और मेहंदी प्रतियोगिता में श्रेया पांडेय, रोहिणी सिन्हा व रितिका कुमारी क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन सरोज कुमार चौधरी, प्राचार्य सुनील कुमार सिन्हा, शशि चौधरी, मुशर्रफ जहां, नम्रता वर्मा, सौमित्र कुमार डे, प्रीति लाहा, प्रिया वर्मा, मनीषा सोनी, ममता कुमारी थे. चंद्रपुरा. बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा में विद्यार्थियों ने राखी बना कर अपनी प्रतिभा दिखायी. छह से दसवीं तक की छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक राखी बनायी. प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह ने इसकी सराहना की.

महिलाओं और शिक्षिकाओं ने जवानों को बांधीं राखी

फुसरो. मारवाड़ी महिला समिति बेरमो व मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा की सदस्यों ने बेरमो थाना में पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी. थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने सभी महिलाओं को उपहार दिया. मौके पर समिति की अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल, सचिव पूनम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा पेडिवाल, सदस्य कुसुम गोयल, सीमा गोयल, पिंकी मित्तल, शाखा की अध्यक्ष सोनम बसंल, सदस्य मिताली अग्रवाल, ज्योति गोयल, पूनम अग्रवाल थीं. ललपनिया. एकल विद्यालय की शिक्षिकाओं ने ललपनिया थाना के पुलिसकर्मियों को राखी बांधी. थाना प्रभारी शशि शेखर सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने समाज की सुरक्षा का संकल्प दोहराया. मौके पर एकल अभियान के बोकारो अंचल अभियान प्रमुख प्राणचंद्र महतो, गोमिया संच सचिव संतोष प्रजापति, संच प्रमुख अरुण यादव भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है