Bokaro News : विस्थापित ट्रक मालिकों ने रोकी कोयला ट्रांसपोर्टिंग

Bokaro News : विस्थापित ट्रक ऑनर्स कमेटी से जुड़े लोगों ने रविवार को सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना की कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 18, 2025 10:20 PM

फुसरो, विस्थापित ट्रक ऑनर्स कमेटी कारो, बैदकारो, ऊपरघाट से जुड़े विस्थापितों ने रविवार को सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना की कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दी. सुबह सात बजे कारो परियोजना से कोयला लेकर आ रहे और जा रहे हाइवा हाइवा को सड़क पर रोक कर नारेबाजी करने लगे. कमेटी कमेटी के अध्यक्ष बन्नू महतो, सचिव चंद्रदेव महतो व टीपू महतो ने कहा कि 21 अप्रैल को प्रबंधन को पांच सूत्री मांग पत्र दिया गया था. इसके आलोक में पांच मई को प्रबंधन से वार्ता हुई. इसमें निर्णय लिया गया था कि 17 मई को बैठक कर विस्थापितों की मांगों पूरा किया जायेगा. लेकिन प्रबंधन द्वारा ना तो बैठक की गयी और ना ही मांगें पूरी हुईं. हमारी मुख्य मांगों में कारो लोकल सेल के स्टॉक में विस्थापितों के ट्रकों को लोडिंग के लिए अलग डिपो व कोयला गिराने के लिए अलग से हाइवा उपलब्ध कराने, विस्थापितों के ट्रकों का पहले कांटा कराने, विस्थापित ट्रकों को 50 प्रतिशत कोटा देने, लोकल सेल के मजदूरों के लिए पेयजल की व्यवस्था, लोडिंग प्वाइंट में पानी का छिड़काव आदि शामिल हैं.

आज होगी वार्ता

बाद में कारो पीओ सुधीर कुमार सिन्हा, मैनेजर चिंतामन मांझी, सेफ्टी ऑफिसर संजय सिंह पहुंचे और कमेटी के प्रतिनिधियों से वार्ता की. निर्णय लिया गया कि मामले को लेकर 19 मई को वार्ता की जायेगी, तब तक के लिए सेल बंद रहेगा. इसके बाद कमेटी के लोगों ने आंदोलन वापस ले लिया. मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण महतो, महेश महतो, किशोर महतो, चंद्रदेव महतो, लोचन महतो, आकाश महतो, सुरेश महतो, नर्मिल महतो, तुलसी महतो, नरेश महतो, कमल महतो, भानू महतो, वीरेंद्र महतो, दुर्गा महतो, मल्लू महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है