Bokaro News : विस्थापित ट्रक मालिकों ने फिर रोकी कोल ट्रांसपोर्टिंग

Bokaro News : विस्थापित ट्रक ऑनर्स कमेटी की ओर से मंगलवार को सीसीएल कारो परियोजना की कोयला ट्रांसपोर्टिंग फिर ठप कर दी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 20, 2025 11:50 PM

फुसरो, विस्थापित ट्रक ऑनर्स कमेटी कारो, बैदकारो, ऊपरघाट की ओर से मंगलवार को सीसीएल कारो परियोजना की कोयला ट्रांसपोर्टिंग फिर ठप कर दी गयी. कमेटी के सदस्यों ने दिन 10:30 बजे कारो परियोजना से कोयला लेकर और जा रहे रहे हाइवा को सड़क पर रोक दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. कमेटी के सचिव चंद्रदेव महतो व टीपू महतो ने कहा कि प्रबंधन ने विस्थापितों की मांगों को लेकर अगले आदेश तक सेल बंद कर दिया था. लेकिन फिर सेल चालू कर दिया. इधर, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह से मिले आश्वासन के बाद कमेटी ने आंदोलन दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वापस ले लिया. विधायक ने प्रबंधन से बात कर मांगों पर पहल करने का भरोसा दिया है. आंदोलन में कमेटी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण महतो, वीरेंद्र महतो, जगदीश महतो, कैलाश महतो, किशोर महतो, आकाश महतो, कन्हैया महतो, प्रहृलाद भगत, पिंटू महतो, बालेश्वर महतो, सीता राम महतो, जय प्रकाश साव सहित कई विस्थापित शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है