Bokaro News : झामुमो उलगुलान की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा
Bokaro News : झामुमो उलगुलान जिला कमेटी की बैठक रविवार को फुसरो बस स्टैंड के निकट कार्यालय में हुई.
बेरमो. झामुमो उलगुलान जिला कमेटी की बैठक रविवार को फुसरो बस स्टैंड के निकट कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चौधरी देवी व संचालन सचिव अलिया देवी ने किया. पार्टी के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि बेरमो प्रखंड अध्यक्ष हेमलाल महतो और फुसरो नगर कमेटी के अध्यक्ष मधु पासवान के निधन से रिक्त हुए पदों को जल्द भरा जायेगा. साथ ही कमेटी का विस्तार और झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा को मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंडियों के अधिकार और शोषण मुक्त झारखंड के लिए आंदोलन करने की जरूरत है. बैठक में केंद्रीय सचिव नरेश महतो, केंद्रीय संगठन मंत्री कृष्णा थापा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष विश्वनाथ तुरी, केंद्रीय कार्यालय मंत्री शंभूनाथ महतो, महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष किरण देवी के अलावा जगदीश महतो, छोटेलाल गुप्ता, जयकुमार टुडू, राजेश कमार, वीरेंद्र चौहान, जगदीश महतो, लक्ष्मण रवानी, बबलू, गिरिधारी महतो, हरेंद्र ठाकुर, पुनीत गिरि, रामकृत महतो, सोहन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
