Bokaro News : बीटीपीएस के सात अधिकारियों का विभागीय तबादला

Bokaro News : बीटीपीएस के सात अधिकारियों का विभागीय तबादला किया गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 24, 2025 12:19 AM

बोकारो थर्मल. बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने शनिवार को सात अधिकारियों का विभागीय तबादला किया है. भू-संपदा अधिकारी जॉय एलिफास मरांडी को एमपीसी, एमपीसी के डिप्टी मैनेजर विशाल मेहता को सीएंडआइ, चंद्रपुरा से स्थानांतरित होकर आयी वरीय प्रबंधक निशा कुमारी को आइटी सेक्शन, कंस्ट्रक्शन के वरीय प्रबंधक सुरजीत सरकार को भू-संपदा अधिकारी, फ्यूल के मैनेजर प्रशांत कुमार डकुआ को इएमएंडपीसी, एफजीडी के मैनेजर विकास प्रसाद सिंह को कंस्ट्रक्शन, फ्यूल के कार्यपालक नीलरत्न को एमपीसी स्थानांतरित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है