Bokaro News : 60 साल नौकरी की गारंटी की मांग को ले ठेका मजदूरों का प्रदर्शन कल

Bokaro News : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के बैनर तले ठेका मजदूर हैं आंदोलनरत

By MANOJ KUMAR | March 17, 2025 12:57 AM

Bokaro News : ठेका मजदूरों को 60 साल नौकरी की गारंटी, मेडिकल जांच के नाम पर छंटाई बंद करने, काम से बैठाये गये मजदूरों को काम पर वापस लेने, समय पर वेतन भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर 18 मार्च को प्लांट के पास सेक्शन पर ठेका मजदूरों का प्रदर्शन होगा. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के सेक्टर तीन स्थित यूनियन कार्यालय में ठेका मजदूरों की बैठक यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्लांट के दर्जनों ठेका मजदूर शामिल हुए. सर्वसम्मति से मांगों को लेकर 18 मार्च को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : मेडिकल जांच के नाम पर सेल बोकारो इस्पात का प्रबंधन मजदूरों को बरगला रहा है. मजदूरों को काम से बैठा देने का हथियार मेडिकल जांच हो गया है. गेट पास के रिन्युअल के दो माह तक मेडिकल जांच कराने का डेट ठेका मजदूरों को नहीं मिल रहा है. मजदूरों का कमाया हुआ मजदूरी का भी समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. उल्टे महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी द्वारा मजदूरों को डराया-धमकाया जा रहा है. बैठक में प्राण सिंह, मोइन आलम, सुजीत, राजबाला, रमेश हांसदा, दिलीप, प्रमोद, शंकर, रासबिहारी, रंजीत, संतोष, सहदेव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है