Bokaro News : श्रमिकों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

Bokaro News : सीसीएल कथारा माइंस के रनिंग सेक्शन परिसर में शुक्रवार को आरसीएमयू शाखा कमेटी की ओर से श्रमिकों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 13, 2025 11:51 PM

कथारा. सीसीएल कथारा माइंस के रनिंग सेक्शन परिसर में शुक्रवार को आरसीएमयू शाखा कमेटी की ओर से श्रमिकों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. यूनियन नेताओं ने कहा कि कथारा कोलियरी में गत वर्ष कोयले का रिकार्ड उत्पादन हुआ. इसक बावजूद प्रबंधन द्वारा संडे ड्यूटी में कटौती की जा रही है. जबकि जारंगडीह, स्वांग कोलियरी में सभी श्रमिकों को संडे ड्यूटी दी जा रही है. पिछले दिनों आंधी से कैंटीन और रेस्ट शेल्टर का एसबेस्टस शीट टूट गया है. कैंटीन के अंदर सभी पंखे खराब हैं. श्रमिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है. माइंस में बैंच सिस्टम का अभाव है. समस्याओं पर प्रबंधन से वार्ता करने पर मात्र आश्वासन दिया जाता है. सभी समस्याओं पर जल्द पहल नहीं की गयी तो आंदोलन किया जोयगा. इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस, शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सचिव इस्लाम अंसारी, विजय पटेल, महबूब अंसारी, देवाशीष आस, हरिहर नोनिया, गणेश साव, रमेश टुडू, भीम सेंट लुईस, मो सैमुद्दीन सहित कई श्रमिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है