Bokaro News : प्रखंड कार्यालय पर किसान सभा का प्रदर्शन
Bokaro News : गोमिया अंचल किसान सभा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया.
गोमिया. गोमिया अंचल किसान सभा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व प्रदेश महासचिव सुरजीत सिन्हा, सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर महतो, किसान सभा के अंचल सचिव विनय महतो व अध्यक्ष लखन महतो ने संयुक्त रूप से किया. श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड में जल, जंगल और जमीन पर काॅरपोरेट का हमला चल रहा है. अभी भी गैर मजरुआ जमीन का रसीद निर्गत नहीं हो रहा है. वन अधिकार का लाभ जंगल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नहीं दिया जा रहा है. मनरेगा योजना में कई जगह मशीन से कार्य किया जा रहा है. विस्थापितों व किसानों को रोजगार, मुआवजा व पुनर्वास से वंचित रखा गया है. गांवों में स्वच्छ पेयजल की भीषण समस्या है. इसके खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन तेज करने की जरूरत है.
बीडीओ को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा
श्री ठाकुर ने केंद्र की जन विरोधी नीतियों, मजदूरों व किसानों के अधिकारों पर हमले और सांप्रदायिकता के खिलाफ 20 मई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाएं. पिछले वर्षों में किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन के दबाव पर सरकार को किसान विरोधी कानून को वापस लेना पड़ा था. लेकिन कॉरपोरेट के नियंत्रण में इसे ले जाने की साजिश रची जा रही है. प्रदर्शन के बाद बीडीओ को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. अंचल सचिव ने बताया कि उक्त मांगों पर 11 अप्रैल को बीडीओ के साथ वार्ता होगी. इस अवसर पर अंचल के उपाध्यक्ष घनश्याम महतो, भुनेश्वर महतो, लखपति महतो, परमानंद प्रजापति, रौशनलाल प्रजापति, विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
