Bokaro News : सरकारी कार्यालय में महिला पोस्ट बढ़ाने की मांग

Bokaro News : विधायक से मिलीं महिला होमगार्ड

By MANOJ KUMAR | May 26, 2025 1:40 AM

Bokaro News : महिला होमगार्ड चिंता कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को दर्जनों महिला होमगार्ड ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में जाकर मुलाकात की. इस दौरान महिला होमगार्ड ने 365 दिन रेगुलर ड्यूटी नहीं मिलने पर चिंता जतायी और जिला के सरकारी कार्यालय में महिला जवानों के लिए पोस्ट खोलने व बढ़ाने की मांग की, ताकि महिला जवानों को आसानी से ड्यूटी मिल सके. कहा कि जिला के सदर अस्पताल में पोस्ट खोला जाये. वहीं, विधायक ने सकारात्मक पहल की बात कही. मौके पर सीमा, शिखा, रानी गुप्ता, गीता राय, नील, माया, माधवी, आशा, अंजलि सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है