Bokaro News : पंचायत सेवक के जहर खाने के मामले में जांच की मांग

Bokaro News : गिरिडीह सांसद ने पंचायत सेवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने प्रयास के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 15, 2025 12:29 AM

बेरमो/फुसरो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने डुमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में बलथरिया के पंचायत सेवक सुखलाल महतो द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने प्रयास के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सुखलाल महतो ने डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना व अन्य तीन लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जांच की जाये कि क्या सुखलाल महतो पर कोई अनैतिक कार्य व भ्रष्टाचार करने का दबाव बनाया जा रहा था. यह घटना प्रखंड अधिकारियों की मनमानी व भ्रष्ट लोगों के साथ मिलीभगत की ओर इंगित करती है. सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मियों द्वारा उचित व्यवहार के लिए दिशा निर्देश देने की आवश्यकता है. इधर, सांसद ने शनिवार को रिम्स में इलाजरत सुखलाल महतो के परिजनों से मिले और और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. साथ ही चिकित्सकों से मिल कर उनके बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है