Bokaro News : आम की फसल का उचित मूल्य दिलाने की मांग

Bokaro News : गोमिया प्रखंड के तुलबुल में बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 4, 2025 10:38 PM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत सचिवालय के सभागार में बुधवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इसमें किसानों द्वारा बागवानी से उत्पादित आम की फसल प्रदर्शित की गयी. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि गोमिया प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर आम बागवानी की गयी है. अच्छी फसल होने से किसान खुश हैं. लेकिन उस प्रकार का बाजार नहीं मिलने से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. बीपीओ आशीष रंजन व मनोहर दास ने आम की पैदावार व मार्केटिंग पर जानकारी दी. मौक पर समाजसेवी चितरंजन साव, मुखिया ममता देवी, पंसस सरिता देवी, उप मुखिया नरेश साव, जेइ सोनू मंडल, अभय कुमार, विशाल, सिंह, बीपी एम राहुल पांडेय, रोजगार सेवक कपिल देव रविदास, पंचायत सचिव विवेक कुमार, चंदन कुमार, मुकेश सोरेन, शिवदेव हांसदा, बैजनाथ प्रजापति, करन मुंडा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है