Bokaro News: वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में सभी पदों पर स्थानीय लोगों की नियुक्ति की मांग

Bokaro News: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जवाहर लाल महाथा ने गुरुवार को बोकारो डीसी अजय नाथ झा से उनके कार्यालय में मुलाकात की. तथा वेदांता इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड में रैयत व स्थानीय लोगो को हक-अधिकार दिलाने को लेकर आठ सूत्री मांग पत्र साैंपा.

By MAYANK TIWARI | November 7, 2025 12:06 AM

श्री महाथा ने बताया कि मांग पत्र में सभी पदों पर स्थानीय लोगों की शत-प्रतिशत नियुक्ति देने, रैयत मजदूरों को वेतन संशोधन नियमावली के तहत वेतन वेज बनाने, स्थानीय वेंडर कोड धारकों को पूर्व की भांति कार्य देने, शुद्ध उत्पादक लाभ मजदूरों को देने, समय- समय पर किसानों को उन्नत प्रशिक्षण देते हुए आधुनिक कृषि उपकरण शिविर लगाकर वितरण करने, सीएसआर के तहत प्रशिक्षण संस्थान, तकनीकी महाविद्यालय, अस्पताल, कचरा निस्तारण प्लांट, स्टेडियम, पार्क, आदि का निर्माण करने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने सहित अन्य मांग शामिल है.

मांगे पूरी नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए होगा बाध्य

श्री महाथा ने विभिन्न मांगों पर विचार कर 15 दिन के अंदर निष्पादन करने की मांग की है. मांगे पूरी नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी. श्री महाथा ने कहा कि इलेक्ट्रोस्टील प्लांट को लगाने के लिए रैयातों ने अपनी खतियानी भूमि इसलिए दिया था ताकि उनका और क्षेत्र का विकास होगा. लेकिन जब से इलेक्ट्रोस्टील प्लांट चालू हुआ है उसके बाद से रैयत व स्थानीय लोगों के साथ लगातार शोषण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है