Bokaro News : आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पहुंचे ग्रामीण
Bokaro News : बेरमो बस्ती के दर्जनों ग्रामीण गांधीनगर थाना पहुंचे और मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
गांधीनगर. बेरमो बस्ती के दर्जनों ग्रामीण रविवार को गांधीनगर थाना पहुंचे और 11 जून को हुई मारपीट के मामले में आरोपी कुरपनिया खटाल निवासी सुबोध कुमार सहित आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. जगदीश महतो ने बताया कि हम लोगों के खेत में खटाल के मवेशी अक्सर घुस जाते हैं. इसी को लेकर हमलोग खटाल समझाने गये थे. इसी बीच सुबोध कुमार सहित आधा दर्जन लोग मारपीट करने लगे. इसी बीच हमारे भाई जुगल महतो सहित अन्य लोग पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. इससे मेरे भाई का पैर टूट गया और हाथ में भी गंभीर चोट आयी है. लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. राकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिगंबर महतो, टीपू महतो, पंसस नारायण महतो, कृष्णा महतो, शेर मोहम्मद, हुलास महतो, पिंटू रवानी, रशीद अंसारी सहित कई लोग भी पहुंचे और पुलिस से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही.
पुलिस ने कहा : इंजरी रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इंजरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर केडी महतो, बंधन महतो, विक्रम गंझू, सुनील बरनवाल, दीपक रवानी , तैयब अंसारी, पीर मोहम्मद, प्रेम महतो, काली महतो, शुक्र महतो, दौलत महतो, दौलत कुमार, घनश्याम महतो, हेमलाल महतो, रामू महतो, राहुल महतो, देवनारायण महतो, तुलसी सिंह, टेकलाल महतो, स्वाती देवी, मालती देवी, सोमरी देवी, कलावती देवी, रुबीया देवी, ननकी देवी, मीना देवी, पेरिया देवी, सरस्वती देवी, धनेश्वरी देवी, तूमीयां देवी, चरामान महंतों, बिलसी देवी, शांति देवी आदि उपस्थित थे. इधर, खटाल निवासी सुबोध कुमार ने भी थाना में एक मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा कि बेरमो बस्ती के लोगों ने अचानक खटाल में आकर हमलोगों के साथ मारपीट की. इस दौरान छिनतई भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
