Bokaro News : अतिक्रमण के खिलाफ आंदोलन का निर्णय
Bokaro News : चास प्रखंड के कालापत्थर मोड़ में रविवार को स्थानीय रैयत संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई.
चास, चास प्रखंड के कालापत्थर मोड़ में रविवार को स्थानीय रैयत संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. पुपुनकी आश्रम के खिलाफ जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया. मोर्चा के अध्यक्ष पार्वती चरण महतो ने कहा कि पूर्वजों ने बाबा मुनि स्वामी स्वरूपानंद को जमीन दान देकर आश्रम का निर्माण कराया था. लेकिन वर्तमान में आश्रम के नाम पर जमीन कब्जा किया जा रहा है. गलत तरीके से कई एकड़ जमीन कब्जा किया गया है. मामले को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया गया है. आगे चरणबद्ध आंदोलन का रूपरेखा तैयार की जा रही है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर शर्मा, पूर्व मुखिया शिवलाल केवट, पिंटू नापित, गोपाल महतो, अशोक रजक सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
