Bokaro News : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत

Bokaro News : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बिनोद चौक भंडारीदह निवासी वासुदेव पंडित की पत्नी पूजा देवी (24 वर्ष ) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 19, 2025 11:44 PM

भंडारीदह, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बिनोद चौक भंडारीदह निवासी वासुदेव पंडित की पत्नी पूजा देवी (24 वर्ष ) की मौत मंगलवार सुबह में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची व पूछताछ कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया. मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया. जानकारी मिलते ही मृतका के माता -पिता व अन्य परिजन भंडारीदह पहुंचे. पिता राजेश कुम्हार ने बताया कि आज सुबह ही बेटी ने दो-तीन बार फोन किया. पहले मायके आने की बात कही, फिर बोली पापा आप आ जाओ लेने के लिए. इसके बाद दामाद का फोन आया और 10 दिन बाद पूजा को पहुंचाने की बात कही. थोड़ी देर बाद बेटी की मौत की खबर मिली. मृतका के पति ने बताया कि पूजा मायके जाने की जिद कर रही थी. इसके बाद कोई दवा खा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतका की एक पांच वर्षीय पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है