Bokaro News : बड़कीचिदरी में डोभा में डूबने से ग्रामीण की मौत
Bokaro News : चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़कीचिदरी गांव निवासी प्रेम कुमार सिंह की मौत डोभा में डूबने से हो गयी.
ललपनिया, चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़कीचिदरी गांव निवासी प्रेम कुमार सिंह (48 वर्ष) की मौत डोभा में डूबने से हो गयी. वह शनिवार की शाम में शौच के लिए गया हुआ था. काफी देर बाद घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्य खोजबीन करने लगे, लेकिन पता नहीं चला. सोमवार की सुबह एक महिला ने डोभा में शव देखा तो लोगों को इसकी जानकारी दी. पूर्व मुखिया टुकन महतो की सूचना पर चतरोचट्टी थाना प्रभारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम कुमार सिंह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले था. उसका एक पुत्र और दो पुत्री हैं. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है.
हाइवा की चपेट में आकर युवक की गयी जान
जरंगडीह. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको निवासी कलाम अंसारी (32 वर्ष) की मौत सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से हो गयी. वह दोपहर में जलावन के लिए कोयला लाने जारंगडीह साइडिंग गया था. इसी दौरान हाइवा (जेएच 2AX 9369) की चपेट में आने से दोनों पैरों में गंभीर चोट आयी. उसे इलाज के लिए रांची हॉस्पिटल में ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार में मां, पिता, पत्नी, दो बेटा व दो बेटी हैं. घटना के बाद परिजनों ने देर शाम शव को जारंगडीह कोलियरी माइंस के मुख्य द्वार पर रख दिया गया और कोलियरी प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की. पंचायत व मजदूर प्रतिनिधि भी पहुंचे. बाद में हुई वार्ता के बाद आउटसोर्स कंपनी इनइपीएल और सीसीएल प्रबंधन द्वारा 50 हजार रुपया देने और मृतक के पिता को आउटसोर्सिंग काम पर रखे जाने पर सहमति बनी. इसके बाद परिजनों शव गांव ले गये. मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जायेगा. वार्ता में बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, मजदूर प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस, आफताब आलम, निजाम अंसारी, परवेज राजू, इस्लाम अंसारी, कपिल नायक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
