Bokaro News : इलाज के अभाव में ठेका मजदूर की मौत

Bokaro News : डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड में काम करने वाले ठेका मजदूर शंभू टुडू (40 वर्ष) की मौत रविवार की देर रात हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 19, 2025 12:21 AM

चंद्रपुरा, डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड में काम करने वाले ठेका मजदूर शंभू टुडू (40 वर्ष) की मौत रविवार की देर रात हो गयी. परिजनों ने कहा कि पैसे के अभाव में वह अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे. ऐश पौंड में काम करने वाले मजदूरों ने कहा कि हाइवा एसोसिएशन के आंदोलन के कारण काम बंद होने से शंभू की आर्थिक दशा बिगड़ गयी थी. डीवीसी ऐश पौंड मजदूर संघ से जुड़े मजदूरों ने रविवार को ही इलाज के लिए उनकी पत्नी को चार हजार रुपये की मदद दी थी.

ट्रांसपोर्टर व कंपनी ने परिवार की मदद का भरोसा दिया

इधर, मजदूर नेता अमित कुमार सिंह ने कहा कि घटना से ऐश पौंड के सभी मजदूरों में रोष है. मजदूरों ने शोक व्यक्त करते हुए अंतिम संस्कार में भाग लिया. मृत मजदूर के परिवार में पत्नी तथा पांच बच्चियां हैं. हालांकि संबंधित ट्रांसपोर्टर व कंपनी ने परिवार की मदद का भरोसा दिया है. बता दें कि ऐश पौंड में काम करने वाले मजदूर इन दिनों परेशानी में है. लगातार चल रहे आंदोलन के कारण उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इन मजदूरों ने जिला प्रशासन से फरियाद करते हुए इस पर ध्यान देने की मांग की है. सीटीपीएस ऐश पौंड मजदूर संघ के पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने अधिकारियों को पत्र भी भेजा है. उन्होंने कहा कि 19 अगस्त से संघ कोल ट्रांसपोर्टिंग भी बंद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है