Bokaro News : किसानों की समस्याओं से अवगत हुए डीसी

Bokaro News : बोकारो डीसी अजय नाथ झा सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो (कमलडीह) गांव का किया भ्रमण कर किसानों की समस्याओं से अवगत हुए.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 14, 2025 10:40 PM

फुसरो नगर, बोकारो डीसी अजय नाथ झा सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो (कमलडीह) गांव का किया भ्रमण कर किसानों की समस्याओं से अवगत हुए. खेतों में जाकर किसानों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी. धान का बिचड़ा और रोपनी कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान महिला किसान सावित्री देवी ने बताया कि कृषि विभाग से दो पैकेट धान बीज मिला था, लेकिन वह खराब हो गया. कमलेश महतो ने बताया कि विभाग से धान का बीज नहीं मिला. बाजार से खरीद कर खेत में डाला, लेकिन वह नष्ट हो गया. इस पर डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी को 24 घंटे के भीतर संबंधित किसानों को धान बीज उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, कुछ किसानों ने आवश्यकता के अनुरूप धान बीज प्राप्त नहीं होने की बात कही.

जिला कृषि पदाधिकारी को दिये कई निर्देश

डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी से कहा कि धान बीज का स्थानीय स्तर पर पूल बनाकर उसका समुचित और त्वरित वितरण सुनिश्चित करें, ताकि रोपनी में देरी नहीं हो. इसके रणनीति तैयार करें. कितनी आवश्यकता है और कितना उपलब्ध है, इसका आकलन कर प्रतिवेदन समर्पित करें. धान रोपनी व बीज वितरण की स्थिति की दैनिक प्रगति प्रतिवेदन तैयार करें और प्रखंडवार समीक्षा करें. डीसी ने बीज विक्रेताओं पर निगरानी रखते हुए बीज की कालाबाजारी या अनियमितता होने पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहीद, चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल कुमार महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बीटीएम चंद्रपुरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है