Bokaro News : पांच जून को मनाया जायेगा दामोदर महोत्सव

Bokaro News : गंगा दशहरा के अवसर पर पांच जून को फुसरो में दामोदर नदी के तट पर देवनद दामोदर महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 25, 2025 10:32 PM

फुसरो. दामोदर बचाओ आंदोलन फुसरो नगर समिति की बैठक रविवार को नगर संयोजक भरत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. गंगा दशहरा के अवसर पर पांच जून को फुसरो में दामोदर नदी के तट पर देवनद दामोदर महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. जिला संयोजक सुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम में आंदोलन से जुड़े नेताओं सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे. संगठन के संघर्ष से दामोदर नदी के जल की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. भारत सरकार की नमामि गंगे योजना से दामोदर नदी को भी जोड़ा गया है. इसके तहत से जिन जिलों से होकर दामोदर नदी बहती है, वहां सीवरेज सिस्टम में गंदे पानी को शुद्ध कर नदी में प्रवाहित किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन बेरमो संयोजक भाई प्रमोद सिंह ने किया. मौके पर युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, पंकज पांडेय, सह संयोजक दिनेश सिंह, संत सिंह, राकेश सिंह, सरोजनी दुबे, प्रदीप चौहान, कन्हैया वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है