Bokaro News : माकपा ने केंद्र की नीतियों की आलोचना

Bokaro News : माकपा की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को सीटू कार्यालय जारंगडीह में किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 15, 2025 12:27 AM

बेरमो/जारंगडीह, माकपा की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को सीटू कार्यालय जारंगडीह में किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सुंदर महतो ने की. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में चला. पहले सत्र का विषय था – शाखा और शाखा सचिवों के कार्य तथा शाखा का महत्व. इस पर डॉ कांशी नाथ चटर्जी ने संबोधित किया. दूसरे सत्र में 24वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की रिपोर्टिंग विषय पर माकपा राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि महाधिवेशन का यह समझ है कि देश में हिंदुत्व और काॅरपोरेट का गठजोड़ चल रहा है, जो देश के लिए खतरनाक है. इसका मुकाबला मजदूर, किसान तथा आम जनता को करना होगा. देश में नव फांसीवाद का भी खतरा मंडरा रहा है. स्वागत भाषण अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने दिया. मौके पर अख्तर खान, राकेश कुमार, मनोज पासवान, लखन महतो, राजू अंसारी, घनश्याम महतो, गौतम पांडेय, जावा देवी, संगीता कुमारी, विनय महतो, भोला रजक, हफीज अंसारी , समीर सेन, सहयोग राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है