Bokaro News : भाकपा ने ओमीलाल आजाद को दी श्रद्धांजलि

Bokaro News : गिरिडीह के पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद के निधन पर भाकपा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 20, 2025 11:45 PM

बेरमो, गिरिडीह के पूर्व विधायक सह कोयला मजदूर नेता ओमीलाल आजाद के निधन पर रविवार को भाकपा कार्यालय जारंगडीह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की और चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीपीआइ नेता सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि स्व आजाद पार्टी के आजीवन सदस्य रहे. वर्ष 1984 में बिहार के मुख्यमंत्री रहे बिंदेश्वरी दुबे को मात देकर विधायक बने थे. उनके निधन से पार्टी व संगठन की अपूरणीय क्षति हुई है. चंद्रशेखर झा, सुजीत घोष व गणेश प्रसाद महतो आदि ने उनकी जीवनी व उनके द्वारा किये कार्यों को लोगों के समक्ष रखा. मौके पर मथुरा सिंह यादव, बीके झा, रामबिलास रजवार, बलराम साव, विश्वनाथ महतो, नवीन कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र दुबे, प्रयाग यादव, परण महतो, खुबाली मंडल, हरेलाल महतो, सुनील सिन्हा, बिनोद कुमार आदि उपस्थित थे.

साड़म में हुई शोकसभा

ललपनिया. साड़म स्थित भाकपा कार्यालय में रविवार को हुई शोकसभा में पूर्व विधायक स्व ओमी लाल आजाद को श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि स्व आजाद का राजनीतिक जीवन संघर्षपूर्ण रहा है. जन आंदोलन के क्रम में उन्हें 70 बार जेल जाना पड़ा. शोकसभा में जिला सचिव पंचानन महतो, गोमिया अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति, दसई रविदास, आदिवासी महासभा के जिला सचिव बीरालाल किस्कू, नरेश हेंब्रम, जीतू सिंह, छात्र नेता सकीबुल अंसारी, कमालुद्दीन अंसारी, ओम प्रकाश रविदास, सुरेश प्रजापति आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है