Bokaro News : मजदूरी नहीं देने की शिकायत, थाना में आवेदन

Bokaro News : लोकल सेल से जुड़े लोडिंग मजदूरों ने बरवाबेड़ा के एक कोयला लिफ्टर पर मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 18, 2025 10:00 PM

गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत खासमहल कोनार परियोजना में चल रहे लोकल सेल से जुड़े लोडिंग मजदूरों ने बरवाबेड़ा के एक कोयला लिफ्टर पर मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. सेल कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल भी थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह से मिला और इस मामले को न्याय संगत तरीके से निपटाने का आग्रह किया. थाना प्रभारी ने विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि लिफ्टर को बुला कर बात कर मामले को सलटाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर लोडिंग मजदूर गोपी कुमार पासी, तसीर अंसारी, मोती महतो, मेहुद्दीन अंसारी, बशारत अंसारी, हकीम अंसारी, जानकी महतो, निजाम अंसारी, मनोज महतो, बोधराम महतो, सुरेश रविदास, तेजलाल महतो, रोहन हरी, महादेव दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है