चिकित्सीय सुविधा में कमीBokaro News : चिकित्सीय सुविधा में कमी की शिकायत

Bokaro News : आरसीएमयू का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम से उनके कार्यालय में मिला.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 7, 2025 11:35 PM

बेरमो, आरसीएमयू का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम से उनके कार्यालय में मिला. कहा कि सीसीएल में सबसे अधिक 4200 मैन पावर कथारा क्षेत्र में है. लेकिन चिकित्सीय सुविधा के नाम पर क्षेत्रीय अस्पताल में मात्र चार डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट व दो ड्रेसर हैं. आपातकालीन स्थिति में हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है. जल्द ही सीसीएल के अध्यक्ष एवं निदेशक कार्मिक से मिलकर स्थिति से अवगत कराया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सहायक सचिव देवाशीष आस, राहुल शर्मा, संतोष सिन्हा, रंजीत सिंह, कमलकांत सिंह, अमनदीप सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है