Bokaro News : फुसरो पहुंचे कॉमेडी स्टार एहसान कुरैशी

Bokaro News : बॉलीवुड के कॉमेडी स्टार एहसान कुरैशी रविवार को रांची से धनबाद जाने के क्रम में फुसरो में रुके.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 15, 2025 11:12 PM

फुसरो. बॉलीवुड के कॉमेडी स्टार एहसान कुरैशी रविवार को रांची से धनबाद जाने के क्रम में फुसरो में रुके. बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के मंजूर हुसैन जिया के नेतृत्व में लोगों ने उनका स्वागत किया. कॉमेडी स्टार ने कहा कि फुसरो दूसरी बार आया हूं. कई कलाकारों के राजनीति में आने के मामले में कहा कि मैं मनोरंजन के लिए पैदा हुआ हूं और हमेशा यही करता रहूंगा. बॉलीवुड के लगभग 50 फिल्मों में काम कर चुका हूं. सैकड़ों हास्य शो व हास्य कवि सम्मेलनों में भाग ले चूका हूं. खुशियां बांटने में मजा आता है, उससे अच्छा कुछ नहीं होता है. मौके पर मो इलियास हुसैन, समशेर आलम विक्की, मो फैजान अख्तर, महबूब आलम, मो इस्लाम, सौयब अली अख्तर, आमिश हुसैन, रासीक अली अख्तर, सुभाष पासवान, मो असलम, बादशाह, अजहर खान, अमान हुसैन, अमजद हुसैन, आकीस जावेद, मो इम्तियाज, मो सदाब आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है