Bokaro News : सीएम को हूल दिवस कार्यक्रम का दिया न्यौता
Bokaro News : जगेसर मांझी परगना के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की और 30 जून को हूल दिवस पर गोमिया के कसियाडीह में आहूत कार्यक्रम में आमंत्रित किया.
महुआटांड़, जगेसर मांझी परगना के लोगों ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की और 30 जून को हूल दिवस पर गोमिया के कसियाडीह स्थित सिदो कान्हु फुटबॉल मैदान में आहूत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया. विभिन्न मुद्दों पर बात भी रखी. साथ ही सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से भी भेंट कर कार्यक्रम का न्योता दिया. मिलने वालों में जगेसर मांझी परगना के मांझी बाबा दिनेश कुमार मुर्मू, प्राणिक बाबा संतोष मरांडी, सोहो परगना के जितेंद्र हेंब्रम, चंद्रदेव हेंब्रम सहित बबूली सोरेन, मुखिया बबलू हेंब्रम, अनिल हांसदा, एतवा मुर्मू, जितेंद्र मरांडी, जगन मांझी, पप्पू हांसदा, सुंदरलाल हांसदा सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
